UGC NET / CSIR NET

OUR FACULTY TEAM

OUR STARS

AVAILABLE SUBJECTS

GENERAL PAPER
  • Syllabus in Hindi
  • Syllabus in English
  • Batch Information – 4 to 6 Pm.
  • All Test Available
  • 10th Members Faculty Team
  • Free Test and E-Notes
  • Free Application Access
  • Fees – Only @6999/-
  • For Demo – Click Here
  • Call – 7891501234
COMMERCE PAPER
  • Syllabus in Hindi
  • Syllabus in English
  • Batch Information – 2 to 7 Pm.
  • All Test Available
  • 10th Members Faculty Team
  • Free Test and E-Notes
  • Free Application Access
  • Fees – Only @9999/-
  • For Demo – Click Here
  • Call – 7891501234

MODE OF COACHING

FAQ & QUERY

UGC NET Application Form 2024 will be released by the National Testing Agency (NTA) for the June 2024 session. The NTA will release the UGC NET Online Form 2024 on the official website. UGC NET Online Form Link will be provided in this article once it gets released on the official website.

There is no negative marking for the wrong answers in UGC NET Exam.

UGC NET Exam 2024 will be conducted in online mode i.e., Computer Based Test

BSTC

Rajasthan BSTC 2024: राजस्थान बीएसटीसी एप्लीकेशन फॉर्म 2024 के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जल्द जारी कर दिया जाएगा। राजस्थान प्री D.El.Ed एग्जाम करवाने का दायित्व इस बार भी पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान बीकानेर को सौंपा गया है। Rajasthan BSTC 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन Pre D.El.Ed की ऑफिशल वेबसाइट से किए जा सकते हैं।

BSTC 2024 Rajasthan

राजस्थान बीएसटीसी 2024 एक राज्य स्तरीय परीक्षा है जो राजस्थान में प्राथमिक विद्यालय शिक्षकों के लिए योग्यता प्रमाणपत्र प्रदान करती है। यह परीक्षा हर साल राजस्थान राज्य प्रारंभिक शिक्षा परिसर निदेशालय द्वारा आयोजित की जाती है।

BSTC 2024 Application Form

BSTC 2024 Application Form: आप सभी को बता दें कि प्रारंभिक शिक्षा परिसर निदेशालय द्वारा Pre BSTC ( D.El.ED.) परीक्षा 2024 के लिए जो छात्र-छात्राओं 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होंगे। उन आवेदन कर्ताओं द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाएँगे। आप सभी को बता दें कि यह एक राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा है जो पहले कोटा विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित करवाई जाती थी। लेकिन अब बीकानेर शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित की जाती है।

Name of the Exam Pre D. ElEd. Examination 2024-25
Also Known as Basic School Teaching Course (BSTC)
Conducting Body Department of Elementary Education, Rajasthan
Application Process Online
Exam Type Entrance Test
BSTC Exam Mode Offline
Form Date July 2024
Official Website http://panjiyakpredeled.in/

Rajasthan BSTC 2024 Exam Dates

Events Dates
Rajasthan BSTC 2024 Application Form Date July 2024
Last Date Online Application form Date July 2024
BSTC 2024 Exam Date August 2024

BSTC 2024 Eligibility

BSTC 2024 Eligibility: बीएसटीसी परीक्षा में प्रवेश करने के लिए न्यूनतम पात्रता मानदंड तैयार किया गया है। अत: आप सूक्ष्म रूप से जांच कर रहे हैं कि आप राजस्थान बीएसटीसी 2024 प्रवेश परीक्षा में योग्य हैं।

BSTC 2024 Qualification

BSTC 2024 Qualification: राजस्थान बीएसटीसी 2024 के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं का पास होना आवश्यक है। अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12वीं कक्षा उसके समकक्ष पास हो या वर्तमान में 12वीं कक्षा में पढ़ रहा हो, या अभी परीक्षा दे रहा हो वह भी इसके लिए आवेदन कर सकता है। Rajasthan BSTC Exam यानी डीएलएड पाठ्यक्रम 2024 में प्रवेश हेतु उच्च माध्यमिक परीक्षा अथवा समकक्ष परीक्षा में न्यूनतम अंक विभिन्न भागो के लिए अलग-अलग रखे गए हैं। जिसमें सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी 50%, ओबीसी, एससी, एसटी, विकलांग, सामान्य विधवा के लिए 45% आवश्यक है।

केटेगरी मार्क्स
सामान्य वर्ग 50%
अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति वर्ग 45%
ओ.बी.सी. 45%
विकलांग 45%
सामान्य वर्ग की विधवा/ परित्यक्ता महिलाएं 45%

BSTC 2024 Age Limit

BSTC 2024 Age Limit: राजस्थान बीएसटीसी 2024 के लिए वह अभ्यर्थी जिनकी आयु अधिकतम 28 वर्ष तक है वह इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।।

विधवा तलाकशुदा परित्याग महिलाओं तथा राज्यसभा में स्वागत शिक्षकों के लिए आयु सीमा का कोई बंधन नहीं है, इसके अलावा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग को सरकारी नियमानुसार छूट दी गई है।

BSTC 2024Documents

  • BSTC 2024 Documents: राजस्थान बीएसटीसी आवेदन पत्र 2024 सबमिट करने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जरूरत होगी जो इस प्रकार है:-
  • कक्षा 10 वीं की मार्कशीट।
  • कक्षा 12वीं की मार्कशीट।
  • 10वीं 12वीं कक्षा के प्रमाण पत्र।
  • उप-श्रेणी प्रमाण पत्र।
  • आरक्षण प्रमाण पत्र।
  • 1 पासपोर्ट साइज फोटो maximum size 100kb के साथ सिग्नेचर 50kb jpg फॉर्मेट के साथ।

PASHUPARICHAR

Rajasthan Animal Attendant Syllabus 2024 (Exam Pattern)

दोस्तों। यदि आप पशु परिचर 2024 की तैयारी कर रहे हैं तो SHREEJI STUDY CENTER से बेहतर विकल्प शायद आपको नहीं मिलेगा।

सबसे पहले तो यह जान लेते हैं कि इसमें योग्यता, आयु, सिलेबस, अंको का  भार, Exam Date फाॅर्म भरने  की अन्तिम तारीख वगैरह क्या हैं?

(1) योग्यता (Qualification) – कोई भी अभ्यर्थी जिसने 10th Class उत्तीर्ण (Pass) की हो –

(2) आयु – 18 से 40 वर्ष  (Relaxations) व अन्य योग्यताओं के लिए Visit ) करें …….. Link

(3) Exam Date  -संभावित माह जून 2024 तक

(4) Last Date for Filling Form: फाॅर्म …………. तारीख से भरे जाएंगे व अन्तिम तारीख ………… रहेगी।

 

अब नजर डालते हैं Syllabus के Content व अंक भार पर

राजस्थान पशु परिचर एग्जाम 2024 में प्रश्न पत्र के दो भाग रखे गए हैं। इसमें प्रथम भाग “अ” का भारांक 70% और दूसरे भाग “ब” का भारांक 30% रखा गया है। राजस्थान पशु परिचर भर्ती 2024 के लिए एग्जाम पैटर्न निम्नानुसार रखा गया है।

 

प्रश्नों की संख्या

कुल अंक

भाग- (अ) GK+Maths+Science

105

105

भाग- (ब) पशुपालन

45

45

कुल अंक

150

150

परीक्षा की अवधि: 3 घंटे

  • परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे।

  • परीक्षा में कुल 150 प्रश्न होंगे।

  • प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।

  • परीक्षा कुल 150 अंकों की होगी।

  • इसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 भाग Negative Marking रखी गई है।

  • इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को (3 Hours) 3 घंटे का समय दिया जाएगा।

  • अभ्यर्थियों को न्यूनतम 40% अंक लाना अनिवार्य होगा।

  • परीक्षा का मानक स्तर 10वीं कक्षा का होगा।

तो अब ये तो पक्का हैं कि सलेक्ट होने के लिए 3 विषय (G.K., Science व पशुपालन) के साथ-साथ Maths पर भी पकड़ बनानी ही होगी क्योंकि 150 अंकों में से लगभग 25-40 अंक केवल गणित विषय के होंगे। और Maths में पूरी 9th  व 10th   के  Topic आने वाले हैं तो सबसे पहले बात करते हैं गणित (Maths) विषय के Detail Syllabus पर जो निम्नानुसार रहने वाला हैं –

 

और इन सभी Topics को मनीष सर की शोर्टट्रिक्स व Concepts के साथ यदि आपने Complete कर लिया तो Maths में आपके नम्बर पूरे में से पूरे पक्के

Maths में मनीष सर की शोर्टट्रिक्स इतनी रोचक व जादुई है कि कमजोर से कमजोर अभ्यर्थी भी अपने सलेक्शन के सपने को पूरा कर सकता हैं।

…………………………………………………………………………………………………………………………………………

(2) अब पशुपालन विषय की चर्चा कर ले तो इसका सिलेबस ऐसा रहेगा

इसके लिए आपके साथ होंगे पवन सर जो स्वयं पशुपालन विषय में Post Graduation हैं व प्रतियोगी परीक्षा में सालों का अनुभव रखते हैं तो फिर जो वो पढ़ा रहे हैं बस पढ़कर चले जाए तो कोई भी प्रश्न अछुता रहने वाला नहीं हैं।

(3) Science : लगभग 20-30 अंको की आने वाली हैं Science वाले Physics (भौतिकी), chemistry (रसायन विज्ञान) व Biology (जीव विज्ञान) तीनों विषयों पर फोकस करेगी SHREEJI STUDY CENTER की Science  की टीम और इसमें भी आपके स्कोर को अधिकतम रखेगी (अन्य Student के मुकाबले)

(4) GK  राज. GK व समसामयिकी में तो SHREEJI STUDY CENTER की टीम का डंका पूरे राजस्थान में बजता हैं RAS व अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सलेक्शन दिला चुके रितेश सर, विष्णुसर, मनीष सर भावेश सर अपने विषयों में बेताज बादशाहत रखते हैं …….. तो यहां भी आपका स्कोर उच्चतम रहने वाला हैं –

तो  Maths  सहित हर विषय में आपके आएंगे अंक शानदार तो सलेक्शन तो होगा ही निश्चित इस बार।

तो जुड़े SHREEJI STUDY CENTER से और कर ले अपना सलेक्शन सुनिश्चित

Batch Details

पूरा कोर्स 3 माह में

Normal fees only रु 3999/- offline

599/-  online.

Subject

(1)  Maths

(2)  पशुपालन

(3) G.K.

(4) Science

Test – Weekly Basis पर + Mock Test

अलग से  Test Series  भी उपलब्ध Only @ 899/- offline  599/- online

 

  •  

Rajasthan Animal Attendant Syllabus 2024

राजस्थान पशु परिचर भर्ती 2024 का विस्तृत सिलेबस  है-

भाग- (अ) भारांक: 70 प्रतिशत

प्रश्नों की संख्या: 105, पूर्णांक: 105

राजस्थान राज्य के विशिष्ट संदर्भ के साथ माध्यमिक स्तर के सामान्य ज्ञान जिसमे दैनिक विज्ञान, गणित, सामाजिक अध्ययन, भूगोल, इतिहास, संस्कृति, कला, समसामयिक विषय आदि समाविष्ट हो|

भाग- (ब) भारांक: 30 प्रतिशत

प्रश्नों की संख्या: 45, पूर्णांक: 45

पशुपालन से संबंधित निम्न बिन्दुओं का सामान्य ज्ञान जिसमे प्रदेश में पशुओं की प्रमुख देशी नस्लें, कृत्रिम गर्भाधान, बधियाकरण, संकर प्रजनन, दुग्ध दोहन दुग्ध स्रवण काल, स्वच्छ दूध उत्पादन, पशु एवं कुक्कुट प्रबंधन, जैविक अपशिष्टों का निस्तारण, संतुलित पशु आहार, चारा फसलें, चारा / चारागाह विकास, स्वस्थ एवं बीमार पशुओं की पहचान, पशुओं में अंतः एवं बाह्य परजीवी रोग, पशुओं में टीकाकरण, पशुधन प्रसार, भेड़ बकरियों का स्वास्थ्य कलेण्डर, ऊन, मांस, दूध व अंडों का देश व राज्य में उत्पादन व स्थान, प्रति व्यक्ति दूध / मांस / अंडों की उपलब्धता, प्रति पशु दूध की उत्पादकता, ऊन कतरन, भार ढोने वाले पशु, वर्मी कम्पोस्ट खाद, पशुओं के चमडे एवं हड्डियों का उपयोग, पशुओं की उम्र ज्ञात करना, पॉलीथीन से पशुओं / पर्यावरण को हानि, पशु बीमा, पशु क्रय के समय रखी जाने वाली सावधानियाँ, पशु मेलें, पशुगणना, गौशाला प्रबंधन, साफ सफाई का महत्व, गोबर मूत्र का उचित निष्पादन, पशुधन उत्पादों का विपणन, डेयरी विकास गतिविधियों तथा पशुपालन विभाग की प्रमुख योजनायें आदि का समावेश हो, पर वस्तुपूरक प्रकार के प्रश्न।

नए बैच प्रारंभ

(ऑनलाइन ऑफलाइन बैच उपलब्ध)

Shreeji Study Center

Add: 100 Ft. Road, Nr. Swagat Vatika, Sec-3, Udaipur

………………………………………………….

रजिस्ट्रेशन के लिए संपर्क करें : 7891501234

ऑनलाइन कोर्स तथा निशुल्क टेस्ट सीरीज के लिए अभी क्लिक करें

https://play.google.com/store/apps/details?id=co.iron.iveji&hl=en_IN&gl=US&pli=1

शिक्षण अनुभवी फैकल्टी टीम के द्वारा

Team Photo

आज ही अपनी सीट बुक करे और अपन सरकारी नौकरी की सीट सुनिश्चित करें

Team

Shreeji Study Center Udaipur

NET/JRF Exam 2023

The National Testing Agency (NTA) has been entrusted by the University Grants Commission (UGC) with the task of conducting UGC-NET, which is a Test to determine the eligibility of Indian nationals for ‘Assistant Professor’ as well as ‘Junior Research Fellowship and Assistant Professor’ in Indian Universities and Colleges.
The UGC-NET is being conducted by the National Testing Agency (NTA) in Computer Based Test (CBT) mode w.e.f. December 2018 onwards.

Awarding of Junior Research Fellowship (JRF) and/ or Eligibility for Assistant Professorship depends on the aggregate performance of the candidate in Paper-I and Paper-II of UGC-NET. The candidates qualifying only for Assistant Professorship are not eligible to be considered for the award of JRF. Candidates who qualify the eligibility test for Assistant Professorship are governed by the rules and regulations of the concerned Universities/Colleges/State Governments, as the case may be for recruitment of Assistant Professor.

UGC-NET is conducted twice every year (June & December). In order to regularize the UGC-NET examination cycle, the National Testing Agency (NTA), with the concurrence of UGC is conducting UGC NET June 2023 in 83 subjects, at selected cities across the country.

What is the last date to apply for UGC NET 2023 exam?

The UGC NET December session exam dates are announced by the National Testing Agency on September 30, 2023.  The UGC NET December applicattion process is being carried out between September 30 to October 31, 2023 and the last date of application fee payment is October 31, 2023. On the other hand, the application correction window will be activated on November 1 to 3, 2023.  The UGC NET December 2023 exam is scheduled to be conducted between December 6 to 22, 2023.

 

UGC NET Paper 1 Syllabus 2023

UGC NET Paper 1 syllabus 2023 comprises topics from General Paper on Teaching and Research Aptitude, which is common and mandatory for all candidates. Check the complete UGC NET Syllabus for Paper 1 below.

Unit-I: Teaching Aptitude

  • Teaching: Concept, objectives, levels of teaching (memory, understanding, and reflective), characteristics, and basic requirements
  • Learner’s characteristics: Characteristics of adolescent and adult learners (academic, social, emotional and cognitive), individual differences
  • Factors affecting teaching related to Teacher, Learner, Support material, Instructional facilities, Learning environment, and Institution
  • Methods of teaching in higher learning institutions: Teacher-centred vs learner-centered methods; offline vs online methods (Swayam, Swayamprabha, MOOCs, etc.).
  • Teaching support system: Traditional, modern, and ICT based
  • Evaluation systems: Elements and types of evaluation, evaluation in Choice Based Credit Systems in higher education, computer-based testing, innovations in evaluation systems

Unit-II: Research Aptitude

  • Research: Meaning, types, and characteristics, positivism and post-positivistic approach to research
  • Methods of research: Experimental, descriptive, historical, qualitative and quantitative methods
  • Steps of research
  • Thesis and article writing: Format and styles of referencing
  • Application of ICT in research
  • Research ethics

Unit-III: Comprehension

  • A passage of text is given. Questions are asked from the passage which needs to be answered.

Unit-IV: Communication

  • Communication: Meaning, types, and characteristics of communication
  • Effective communication: Verbal and non-verbal, inter-cultural and group communications, classroom communication
  • Barriers to effective communication
  • Mass-media and society

Unit-V: Mathematical Reasoning and Aptitude

  • Types of reasoning
  • Number series, letter series, codes, and relationships
  • Mathematical aptitude (fraction, time & distance, ratio, proportion and percentage, profit and loss, interest and discounting, averages etc.)

Unit-VI: Logical Reasoning

  • Understanding the structure of arguments: Argument forms, the structure of categorical propositions, mood and figure, formal and informal fallacies, uses of language, connotations, and denotations of terms, the classical square of opposition
  • Evaluating and distinguishing deductive and inductive reasoning
  • Analogies
  • Venn diagram: Simple and multiple uses for establishing the validity of arguments
  • Indian Logic: Means of knowledge
  • Pramanas: Pratyaksha (Perception), Anumana (Inference), Upamana (Comparison), Shabda (Verbal testimony), Arthapatti (Implication) and Anupalabddhi (Non-apprehension)
  • Structure and kinds of Anumana (inference), Vyapti (invariable relation), Hetvabhasas (fallacies of inference)

Unit-VII: Data Interpretation

  • Sources, acquisition and classification of data
  • Quantitative and qualitative data
  • Graphical representation (bar-chart, histograms, pie-chart, table-chart and line-chart) and mapping of data
  • Data interpretation
  • Data and governance

Unit-VIII: Information and Communication Technology (ICT)

  • ICT: General abbreviations and terminology
  • Basics of Internet, Intranet, E-mail, Audio and Video-conferencing
  • Digital initiatives in higher education
  • ICT and Governance

Unit-IX: People, Development and Environment

  • Development and environment: Millennium development and Sustainable development goals
  • Human and environment interaction: Anthropogenic activities and their impacts on the environment
  • Environmental issues: Local, regional and global; air pollution, water pollution, soil pollution, noise pollution, waste (solid, liquid, biomedical, hazardous, electronic), climate change and its socio-economic and political dimensions
  • Impacts of pollutants on human health
  • Natural and energy resources: Solar, Wind, Soil, Hydro, Geothermal, Biomass, Nuclear and Forests
  • Natural hazards and disasters: Mitigation strategies
  • Environmental Protection Act (1986), National Action Plan on Climate Change, International agreements/efforts -Montreal Protocol, Rio Summit, Convention on Biodiversity, Kyoto Protocol, Paris Agreement, International Solar Alliance

Unit-X: Higher Education System

  • Institutions of higher learning and education in ancient India
  • Evolution of higher learning and research in post-independence India
  • Oriental, conventional and non-conventional learning programmes in India
  • Professional, technical and skill-based education.
  • Value education and environmental education
  • Policies, governance, and administration

 

 

Paper 2 (Commerce) Syllabus:

Click Here https://drive.google.com/file/d/1zhMX5P_meNDdymb_JJH0j8814kYj7ni5/view?usp=sharing

………………………………………………………..

 

[/vc_column_text][vc_column_text]

[/vc_column_text][vc_row_inner][vc_column_inner][vc_column_text]

नए बैच प्रारंभ

(ऑनलाइन ऑफलाइन बैच उपलब्ध)

Shreeji Study Center

Add: 100 Ft. Road, Nr. Swagat Vatika, Sec-3, Udaipur

………………………………………………….

रजिस्ट्रेशन के लिए संपर्क करें : 7891501234

 

निशुल्क डेमो क्लासेस के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

Paper 1 (GK) :-

Maths:

Reasoning:

Teaching Aptitude:

 

Paper 2 (Commerce)

Economics:

Human Resource Management:

Financial Management:

………………………………………………………………………………………………

ऑनलाइन कोर्स तथा निशुल्क टेस्ट सीरीज के लिए अभी क्लिक करें

https://play.google.com/store/apps/details?id=co.iron.iveji&hl=en_IN&gl=US&pli=1

…………………………………………………………..

शिक्षण अनुभवी फैकल्टी टीम के द्वारा

Team Photo

आज ही अपनी सीट बुक करे और अपन सरकारी नौकरी की सीट सुनिश्चित करें

Team

Shreeji Study Center

Udaipur[/vc_column_text][/vc_column_inner][/vc_row_inner][/vc_column][/vc_row]

CET

We Provide Guidance For

Content For Exam

OUR FACULTY TEAM

BANK

We Provide Guidance For

Content For Exam

OUR FACULTY TEAM

  • Maths – Reasoning By – Manish Sir with Superb Faculty Team.
  • English -Sharma Sir & Ravi Sir

BATCHES

  • MORNING – 8 – 12 AM.
  • EVENING –  5 – 8 PM.

PATWARI

पटवारी क्या है (What is Patwari in Hindi)

पटवारी जिसे लेखपाल कहा जाता है और पटवारी राजस्व विभाग (Revenue Department) का Government Officer होता है। Patwari राजस्व विभाग का एक Staff होता है पटवारी भूमि रिकॉर्ड अधिकारी के रूप में जाना जाता है। भूमि को मापना और भूमि का रिकॉर्ड रखना पटवारी का मुख्य कार्य है।

एक Patwari के पास ग्रामीण क्षेत्र के सभी लेखा जोखा रखता है जिसका काम होता है जैसे की भूमि खरीद,  बिक्री से सम्बंधित जानकारी, आय प्रमाण पत्र, जाती प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र बनवाना, तथा कृषि सम्बंधित सभी Information को साझा करना इत्यादी और इनकी नियुक्ति गाँव में की जाती है जहाँ पर कई प्रकार के विवादों को सुलझाने का कार्य करते है।

पटवारी के कार्य (Work of patwari)

  • आपदाओ के दौरान आपदा प्रबंधन अभियानों में सक्रिय रूप से भाग लेना।
  • कृषक दुर्घटना बीमा, विधवा/ वृद्धवस्था/ विकलांग पेंशन तथा आय, निवास एवं जाति प्रमाण पत्रों को बनवाने में आवेदक का सहयोग करना।
  • भूमि/जमीन के नक्शे का Record रखना
  • जमीन बिक्री व खरीदी का ब्योरा रखना
  • विवाद की स्थिति मे जमीन का सही नाप करना

पटवारी कैसे बने पूरी जानकारी (How to Become a Patwari in Hindi)

अगर आप Patwari बनना चाहते हैं तो आपके लिए जरुरी हैं की आपको उसके लिए अधिक मेहनत करनी होगी। तो दोस्तों कहते है न मन के हारे हार है! मन के जीते जीत है! यह युक्ति काफी Time से चली आ रही है! इसका अर्थ ये है! की हर एक मनुष्य की सफलता उसके अंदर के काम करने की छमता में छुपी होती है! और इसकी जड़ व्यक्ति के मन में होती है तो दोस्तों आप तन से और मन से मेहनत कीजिये एक दिन आप जरूर Patwari बनोगे।

तो चलिए देखते है कि Patwari कैसे बने? और Patwari Exam की तैयारी कैसे करें। आप इसकी निर्धारित Date के According apply कर सकते हैं, उसके बाद Exam में शामिल हो सकते हैं। हर एक Subject के लिए Time Set करें, जो Hard Subject है उसके लिए ज्यादा Time दें, जिस Subject में आप Weak है उसे ज्यादा Read करें। और mock test में हिस्सा लें। तैयारी करने के लिए हिंदी, गणित, सामान्य ज्ञान, गांव ग्राम समाज और विकास पर बराबर से ध्यान देना होगा।

  • गणित के प्रश्नों को हल करने के लिए आपको अधिक से अधिक शार्ट ट्रिक का प्रयोग करना चाहिए जिससे आप कम समय में अधिक प्रश्नों को हल कर सके
  • परीक्षा में अधिक अंक प्राप्त करने के लिए आपको चयन बोर्ड द्वारा तय किये गए पाठ्यक्रम का अच्छे से अध्ययन करना चाहिए इसके बाद आपको तैयारी शुरू करना चाहिए
  • तैयारी करने के लिए हिंदी, गणित, सामान्य ज्ञान, गांव ग्राम समाज और विकास पर बराबर से ध्यान देना होगा
  • सामान्य ज्ञान में आपको पिछले छ: महीने में घटित होने वाली घटनाओं और अन्य जानकारियों के बारे में विस्तृत ज्ञान होना चाहिए सामान्य ज्ञान में इतिहास, विज्ञान, भूगोल, संविधान और दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली चीजों के विषय में पूछा जा सकता है|
  • गांव ग्राम समाज और विकास में आपको राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी योजनाओं के विषय में सही से जानकारी होनी चाहिए |
  • हिंदी में आप से शुद्ध वाक्य, विलोम, पर्यायवाची, कई शब्दों के लिए एक शब्द इत्यादि प्रश्न पूछे जा सकते है, आपको इसके बारे में सही से जानकारी होनी चाहिए

इस परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद आपका नाम मेरिट में आ सकता है मेरिट में नाम आने के बाद आप इस पद पर चयनित हो सकते है लेखपाल का पद सी ग्रेड में आता है, यह दो प्रकार के होते है-

  • राजस्व लेखपाल (Revenue accountant)
  • चकबंदी लेखपाल (Consolidation accountant)

पटवारी बनने की योगयता (Eligibility For Patwari in Hindi)

दोस्तों अब बात करते है की पटवारी बनने की लिए योगयता क्या होना चाहिए तो सबसे पहले 12th Class Clear करें इसके बाद किसी भी मान्यता प्राप्त University से Graduation की Degree प्राप्त करें।

पटवारी बनने के लिए Computer की Basic knowledge होनी जरुरी है इसलिए पटवारी के लिए Computer Course अनिवार्य कर दिया है Patwari बनने के लिए Computer Course Abound है।

  • Patwari Examके लिए Apply करने के लिए प्रमाणित CCC (Course on Computer Concepts) कोर्स Certificate होना जरुरी है।
  • Patwari बनने के लिये आपके पास किसी भी स्ट्रीम मे Bachelor Degree होनी चाहिए

पटवारी बनने के लिए उम्र सीमा (Age Limit)

पटवारी बनने के लिए Candidate की आयु न्युनतम 18 वर्ष व अधिकतम 38 वर्ष होनी अनिवार्य हैं 38 वर्ष से अधिक आयु के युवा Patwari Post के लिए Apply नही कर सकते है।

तो दोस्तों आप मेहनत कीजिये फिर देखो कामयाबी आपके कदम चूमेगी। तो चलिए देखते है कि Patwari Officer चयन प्रक्रिया क्या है Patwari पद के लिए पहले Written Exam करवाई जाती हैं जिसमें सभी आवेदन करने वाले candidate हिस्सा लेते हैं व Written Exam मे सफल हुए candidates को Interview मे शामिल किया जाता हैं।

Patwari का पद हासिल करने के लिए आपको Written Exam और Interview दोनों की तैयारी करनी होगी क्योंकि Written Exam और Interview में प्राप्त अंकों के आधार पर ही Patwari पद के लिए चयन और नियुक्ति की जाती है। यदि आप 100 अंकों की Written Exam में कम से कम 80 marks प्राप्त करते हैं तो ही आपको Interview के लिए बुलाया जाएगा।

पटवारी की वेतन (Salary)

दोस्तों अब बात करते है की एक पटवारी की वेतन कितनी होती है क्यूंकि जब स्टूडेंट कुछ बनने के बारे में सोचता है तो सबसे पहले उसके मन में वेतन की बात सबसे पहले पहुँचती है खेर पटवारी पद के लिए राज्य सरकार द्वारा Monthly salery 10,000/- से लेकर 20,200/- रुपये Per-Month तक रखी हैं। इसके बाद जैसे जैसे आपका समय आपके नौकरी में होता है आपकी सैलरी भी बढ़ती जाती है।

 

REET LEVEL – I

REET Exam 2022 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां

साथियों राजस्थान में Government Teacher बनने का सपना देखने वाले विद्यार्थी तो REET Exam से भली भांति परिचित ही होंगे। क्योंकि स्कूली स्तर पर सरकारी टीचर बनने के लिए आपको यह परीक्षा पास करना अनिवार्य होता है। समय-समय पर अध्यापकों की बड़ी संख्या में भर्ती के लिए यह परीक्षा राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित की जाती है। बड़े स्तर पर होने वाली इस परीक्षा में लाखों की संख्या में अभ्यर्थी भाग लेते हैं।

REET परीक्षा के बारे में (About REET Exam)

साथियों REET full form – Rajasthan Eligibility Examination for Teacher होती है, अर्थात् राजस्थान पात्रता परीक्षा। यह एक प्रतियोगी परीक्षा होती है जिसे पास करने पर एक परीक्षार्थी Third Grade Teacher बनता है। थर्ड ग्रेड टीचर वह होता है जो कक्षा- 8 तक के बच्चों को पढ़ाते हैं। REET परीक्षा को आम बोलचाल की भाषा में रीट या आरईईटी भी कहा जाता है। यह परीक्षा राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा आयोजित की जाती है और यह परीक्षा ऑफलाइन आयोजित की जाती है।

सरकार रीट-2022 में 62 हजार पदों पर ग्रेड थर्ड के टीचर्स की भर्ती करेगी। दो चरण में भर्ती परीक्षा आयोजित होगी। पहले चरण के तहत पात्रता परीक्षा आयोजित की जाएगी। जबकि दूसरे चरण की परीक्षा टीचर्स के सिलेक्शन के लिए होगी। इसमें पात्रता परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए अभ्यर्थी SSO Login आईडी के माध्यम से शिक्षा विभाग की वेबसाइट http://recruitment.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

REET Vacancy

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा ही पदों पर रीट का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद रीट पास कर चुके अभ्यर्थियों को नियुक्ति के लिए एक और परीक्षा देनी होगी। इसमें मेरिट और एकेडमिक इंडेक्स के आधार पर टॉप करने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति मिलेगी।

REET Exam Qualification

इससे पहले आपको समझना होगा कि रीट एक्जाम लेवल क्या होते हैं और कितने प्रकार के होते हैं

  • लेवल 1- इसे पास करके आप 5वीं कक्षा तक के बच्चों को पढ़ा सकते हैं।
  • लेवल 2- इसे पास करके आप 8वीं कक्षा तक के बच्चों को पढ़ा सकते हैं।

Eligibility for REET level 1-

उम्मीदवार कम से कम 45% नंबरों के साथ बारहवीं पास होना चाहिए।

आपके पास Elementary education में दो साल का डिप्लोमा होना चाहिए जैसे BSTC, DEd, D El.Ed

Elementary education की जगह Special education में दो साल का डिप्लोमा होने पर भी आप योग्य होते हैं।

इस डिप्लोमा के अंतिम वर्ष में पढ़ रहे स्टूडेंट्स भी पात्र होते हैं।

आरक्षित वर्ग को नंबरों में छूट मिलती है।

नोट– जिन लोगों ने Special education में डिप्लोमा किया है वो सिर्फ Special education teacher की पोस्ट पर ही अप्लाई कर सकते हैं।

ये केवल न्यूनतम योग्यताएं हैं। इससे ज्यादा शैक्षिक योग्यता जैसे स्नातक किए हुए उम्मीदवार भी पात्र होते हैं।

Eligibility for level 2-

उम्मीदवार कम से कम 45% नंबरों के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए।

Elementary education में दो साल का डिप्लोमा जैसे D El.Ed या फिर B Ed या

50% नंबरों के साथ Higher Secondary और Elementary education में चार साल का ग्रेजुएशन (B El Ed/ BSc Ed/ BA Ed)

नोट– एक वर्षीय और दो वर्षीय दोनों ही B Ed मान्य हैं। पहले B Ed एक साल का होता था। बाद में इसे दो साल का कोर्स बना दिया गया।

इस नियम को लाने की वजह ये थी कि किसी उम्मीदवार का नुकसान न हो जो पहले ही एक वर्षीय B Ed कर चुके हैं।

Elementary education के डिप्लोमा या B Ed की जगह Special Education में डिप्लोमा किए उम्मीदवार भी पात्र हैं। लेकिन लेवल 1 की तरह ऐसे उम्मीदवार सिर्फ Special Education Teacher की पोस्ट पर ही Apply कर सकते हैं।

REET Exam Age Limit

REET के दोनों लेवल के एक्जाम के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष होती है। आरक्षित वर्ग को 5 से 10 वर्ष तक की छूट मिलती है।

REET Exam Pattern

REET Exam 2022 में कुछ बदलाव किए गए हैं। अब REET 2022 का पैटर्न इस तरह होगा-

  • REET 2022 में दो लेवल होंगे।
  • एग्जाम में कुल 150 सवाल पूछे जाएंगे। इनके लिए 150 मिनट मिलेंगे।
  • ये Objective Type प्रश्न होंगे।
  • हर सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलेगा।
  • नकारात्मक अंकन नहीं होगा।
  • लेवल 1 और 2 के लिए अलग पेपर होंगे।
  • इसे क्वालीफाई करने के लिए कम से कम 60% नंबर लाने होंगे।
  • REET Exam का सर्टिफिकेट तीन साल के लिए मान्य होगा।
  • अब कॉमर्स विषय वाले भी REET exam दे सकेंगे।

दोस्तों REET exam syllabus कुछ इस तरह होगा

Level 1 syllabus– इसमें 5 सेक्शन होंगे।

Child Development and Pedagogy

Language 1

Language 2

दोनों में (Hindi, English, Sindhi, Punjabi, Sanskrit, Gujarati and Urdu) भाषाएं होंगी।

Maths

Environmental Studies

हर सेक्शन से 30-30 सवाल होंगे।

Level 2 syllabus-

इसमें पहले तीन सेक्शन सामान हैं। चौथे सेक्शन में Maths & Science और Social Science के प्रश्न होते हैं। इस बार कॉमर्स के प्रश्न भी होंगे।

आप जिस विषय के टीचर बनना चाहते हैं उसको हल करें। ये सेक्शन 60 नंबर का होता है।

REET Exam TestSeries

Shreeji Study Center पेश कर रहे हैं REET  के लिए सात दिवसीय स्पेशल Free REET Online Test Series

  • संभावित प्रश्नों का संग्रह
  • नवीनतम पाठ्यक्रम पर आधारित
  • प्रत्येक टेस्ट लेटेस्ट परीक्षा पैटर्न पर आधारित
  • अनुभवी शिक्षकों एवं विषय विशेषज्ञों द्वारा निर्मित
  • YouTube चैनल पर प्रत्येक टेस्ट सीरीज का विस्तृत समाधान

 

Third Grade Teacher Salary –

रीट परीक्षा पास करने के बाद एक परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी अध्यापक (Third Grade Teacher) बनने के लिए योग्य हो जाता है। तृतीय श्रेणी अध्यापक का वेतन (Third Grade Teacher Salary) 3600/- ग्रेड पे के हिसाब से देय होता है।

 

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने हेतु Shreeji Study Center प्लेटफॉर्म से जुड़ें।

आप हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं –  Shreeji Study Center

आप हमारी एप डाउनलोड कर सकते हैं –  Shreeji Study Center App