PASHUPARICHAR

Rajasthan Animal Attendant Syllabus 2024 (Exam Pattern)

दोस्तों। यदि आप पशु परिचर 2024 की तैयारी कर रहे हैं तो SHREEJI STUDY CENTER से बेहतर विकल्प शायद आपको नहीं मिलेगा।

सबसे पहले तो यह जान लेते हैं कि इसमें योग्यता, आयु, सिलेबस, अंको का  भार, Exam Date फाॅर्म भरने  की अन्तिम तारीख वगैरह क्या हैं?

(1) योग्यता (Qualification) – कोई भी अभ्यर्थी जिसने 10th Class उत्तीर्ण (Pass) की हो –

(2) आयु – 18 से 40 वर्ष  (Relaxations) व अन्य योग्यताओं के लिए Visit ) करें …….. Link

(3) Exam Date  -संभावित माह जून 2024 तक

(4) Last Date for Filling Form: फाॅर्म …………. तारीख से भरे जाएंगे व अन्तिम तारीख ………… रहेगी।

 

अब नजर डालते हैं Syllabus के Content व अंक भार पर

राजस्थान पशु परिचर एग्जाम 2024 में प्रश्न पत्र के दो भाग रखे गए हैं। इसमें प्रथम भाग “अ” का भारांक 70% और दूसरे भाग “ब” का भारांक 30% रखा गया है। राजस्थान पशु परिचर भर्ती 2024 के लिए एग्जाम पैटर्न निम्नानुसार रखा गया है।

 

प्रश्नों की संख्या

कुल अंक

भाग- (अ) GK+Maths+Science

105

105

भाग- (ब) पशुपालन

45

45

कुल अंक

150

150

परीक्षा की अवधि: 3 घंटे

  • परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे।

  • परीक्षा में कुल 150 प्रश्न होंगे।

  • प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।

  • परीक्षा कुल 150 अंकों की होगी।

  • इसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 भाग Negative Marking रखी गई है।

  • इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को (3 Hours) 3 घंटे का समय दिया जाएगा।

  • अभ्यर्थियों को न्यूनतम 40% अंक लाना अनिवार्य होगा।

  • परीक्षा का मानक स्तर 10वीं कक्षा का होगा।

तो अब ये तो पक्का हैं कि सलेक्ट होने के लिए 3 विषय (G.K., Science व पशुपालन) के साथ-साथ Maths पर भी पकड़ बनानी ही होगी क्योंकि 150 अंकों में से लगभग 25-40 अंक केवल गणित विषय के होंगे। और Maths में पूरी 9th  व 10th   के  Topic आने वाले हैं तो सबसे पहले बात करते हैं गणित (Maths) विषय के Detail Syllabus पर जो निम्नानुसार रहने वाला हैं –

 

और इन सभी Topics को मनीष सर की शोर्टट्रिक्स व Concepts के साथ यदि आपने Complete कर लिया तो Maths में आपके नम्बर पूरे में से पूरे पक्के

Maths में मनीष सर की शोर्टट्रिक्स इतनी रोचक व जादुई है कि कमजोर से कमजोर अभ्यर्थी भी अपने सलेक्शन के सपने को पूरा कर सकता हैं।

…………………………………………………………………………………………………………………………………………

(2) अब पशुपालन विषय की चर्चा कर ले तो इसका सिलेबस ऐसा रहेगा

इसके लिए आपके साथ होंगे पवन सर जो स्वयं पशुपालन विषय में Post Graduation हैं व प्रतियोगी परीक्षा में सालों का अनुभव रखते हैं तो फिर जो वो पढ़ा रहे हैं बस पढ़कर चले जाए तो कोई भी प्रश्न अछुता रहने वाला नहीं हैं।

(3) Science : लगभग 20-30 अंको की आने वाली हैं Science वाले Physics (भौतिकी), chemistry (रसायन विज्ञान) व Biology (जीव विज्ञान) तीनों विषयों पर फोकस करेगी SHREEJI STUDY CENTER की Science  की टीम और इसमें भी आपके स्कोर को अधिकतम रखेगी (अन्य Student के मुकाबले)

(4) GK  राज. GK व समसामयिकी में तो SHREEJI STUDY CENTER की टीम का डंका पूरे राजस्थान में बजता हैं RAS व अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सलेक्शन दिला चुके रितेश सर, विष्णुसर, मनीष सर भावेश सर अपने विषयों में बेताज बादशाहत रखते हैं …….. तो यहां भी आपका स्कोर उच्चतम रहने वाला हैं –

तो  Maths  सहित हर विषय में आपके आएंगे अंक शानदार तो सलेक्शन तो होगा ही निश्चित इस बार।

तो जुड़े SHREEJI STUDY CENTER से और कर ले अपना सलेक्शन सुनिश्चित

Batch Details

पूरा कोर्स 3 माह में

Normal fees only रु 3999/- offline

599/-  online.

Subject

(1)  Maths

(2)  पशुपालन

(3) G.K.

(4) Science

Test – Weekly Basis पर + Mock Test

अलग से  Test Series  भी उपलब्ध Only @ 899/- offline  599/- online

 

  •  

Rajasthan Animal Attendant Syllabus 2024

राजस्थान पशु परिचर भर्ती 2024 का विस्तृत सिलेबस  है-

भाग- (अ) भारांक: 70 प्रतिशत

प्रश्नों की संख्या: 105, पूर्णांक: 105

राजस्थान राज्य के विशिष्ट संदर्भ के साथ माध्यमिक स्तर के सामान्य ज्ञान जिसमे दैनिक विज्ञान, गणित, सामाजिक अध्ययन, भूगोल, इतिहास, संस्कृति, कला, समसामयिक विषय आदि समाविष्ट हो|

भाग- (ब) भारांक: 30 प्रतिशत

प्रश्नों की संख्या: 45, पूर्णांक: 45

पशुपालन से संबंधित निम्न बिन्दुओं का सामान्य ज्ञान जिसमे प्रदेश में पशुओं की प्रमुख देशी नस्लें, कृत्रिम गर्भाधान, बधियाकरण, संकर प्रजनन, दुग्ध दोहन दुग्ध स्रवण काल, स्वच्छ दूध उत्पादन, पशु एवं कुक्कुट प्रबंधन, जैविक अपशिष्टों का निस्तारण, संतुलित पशु आहार, चारा फसलें, चारा / चारागाह विकास, स्वस्थ एवं बीमार पशुओं की पहचान, पशुओं में अंतः एवं बाह्य परजीवी रोग, पशुओं में टीकाकरण, पशुधन प्रसार, भेड़ बकरियों का स्वास्थ्य कलेण्डर, ऊन, मांस, दूध व अंडों का देश व राज्य में उत्पादन व स्थान, प्रति व्यक्ति दूध / मांस / अंडों की उपलब्धता, प्रति पशु दूध की उत्पादकता, ऊन कतरन, भार ढोने वाले पशु, वर्मी कम्पोस्ट खाद, पशुओं के चमडे एवं हड्डियों का उपयोग, पशुओं की उम्र ज्ञात करना, पॉलीथीन से पशुओं / पर्यावरण को हानि, पशु बीमा, पशु क्रय के समय रखी जाने वाली सावधानियाँ, पशु मेलें, पशुगणना, गौशाला प्रबंधन, साफ सफाई का महत्व, गोबर मूत्र का उचित निष्पादन, पशुधन उत्पादों का विपणन, डेयरी विकास गतिविधियों तथा पशुपालन विभाग की प्रमुख योजनायें आदि का समावेश हो, पर वस्तुपूरक प्रकार के प्रश्न।

नए बैच प्रारंभ

(ऑनलाइन ऑफलाइन बैच उपलब्ध)

Shreeji Study Center

Add: 100 Ft. Road, Nr. Swagat Vatika, Sec-3, Udaipur

………………………………………………….

रजिस्ट्रेशन के लिए संपर्क करें : 7891501234

ऑनलाइन कोर्स तथा निशुल्क टेस्ट सीरीज के लिए अभी क्लिक करें

https://play.google.com/store/apps/details?id=co.iron.iveji&hl=en_IN&gl=US&pli=1

शिक्षण अनुभवी फैकल्टी टीम के द्वारा

Team Photo

आज ही अपनी सीट बुक करे और अपन सरकारी नौकरी की सीट सुनिश्चित करें

Team

Shreeji Study Center Udaipur